Breaking News : Haryana के Bhiwani में एक मिल में देर रात लगी भयंकर आग
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appके अनुसार, हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित एक मिल में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं, और देखते ही देखते ये लपटें पूरी मिल को अपनी चपेट में ले आईं। आग की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि धुएं का घना गुबार आसमान में फैल गया, जो दूर से ही देखा जा सकता था।घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए। आग के बढ़ते खतरे को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने मिल के आसपास के इलाकों को सुरक्षित किया और पूरी तरह से स्थिति को नियंत्रित करने में सफल रही।इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। आग की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है,