Breaking News : Arvind Kejriwal के इस्तीफे के बाद AAP सांसद Sanjay Singh का बड़ा खुलासा
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी 17 सितंबर की शाम को अपने पद से इस्तीफा देंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद उनसे क्या-क्या सुविधाएं छिन सकती हैं और पूर्व सीएम के तौर पर उन्हें क्या-क्या मिलेगा. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री यानी आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी है. बैठक में अरविंद केजरीवाल के आवास पर मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत सभी आप विधायक और मंत्री मौजूद हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना ने मिलने का समय दे दिया है. अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे को एलजी से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

