Breaking News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच BJP सांसद धनंजय महादिक के बयान से बवाल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
10 Nov 2024 09:57 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है, खासतौर पर आरक्षण और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर। ओबीसी (Other Backward Classes) आरक्षण, दलित और आदिवासी समुदायों के लिए योजनाओं को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी जैसे प्रमुख दल अपने-अपने वोट बैंक को साधने के लिए इन मसलों पर बयानबाजी कर रहे हैं। आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर घोषणाएं की जा रही हैं, ताकि जनता को आकर्षित किया जा सके। विपक्षी दलों का कहना है कि राज्य में आरक्षण को लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, वहीं सत्तारूढ़ दल इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश कर रहे हैं। चुनावी माहौल में इन मुद्दों का असर नतीजों पर पड़ सकता है।