Breaking News : Kharge के बयान पर Amit Shah का जोरदार पलटवार | BJP | Congress
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Sep 2024 12:31 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि खरगे ने बेवजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य मामलों में घसीटा है। अमित शाह ने 30 सितंबर को एक्स पर लिखा कि खरगे की टिप्पणी यह दर्शाती है कि कांग्रेस में मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है। उनके शब्दों से साफ है कि कांग्रेस नेता लगातार मोदी के बारे में ही सोचते रहते हैं। यह बयान कांग्रेस और भाजपा के बीच की सियासी खींचतान को और बढ़ा सकता है, खासकर जब दोनों पार्टियां आगामी चुनावों की तैयारी कर रही हैं। अमित शाह का यह हमला कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठाता है।