Breaking News: हाथरस कांड को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन ! | Hathras Stampede | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: हाथरस कांड से जुड़ी एक और बड़ी खबर...मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर से हाथरस पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है,, देव प्रकाश से ये पूछताछ ADG रैंक के अधिकारी कर रहे हैं....लेकिन देव प्रकाश मधुकर पुलिस को सीधा जवाब नही दे रहा है....वो सिर्फ खुद को बार बार बाबा का सेवादार बता रहा है.. यूपी पुलिस मधुकर से सत्संग में फंडिंग का सोर्स जानना चाहती है.. हाथरस हादसे के बाद सूरज पाल करीबियों पर यूपी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया. सूरज पाल के समागम कार्यक्रम से जुड़े उनके कई करीबी ऐसे हैं जिन पर आयोजन की जिम्मेदारी रहती है. उनमें से कुछ लोग ऐसे हैं जिन पर मारपीट और हत्या के प्रयास के पहले से ही मुकदमे दर्ज है. उन्हीं लोगों में एक नाम उपेंद्र यादव शामिल है उपेंद्र यादव संगठन का जिला अध्यक्ष है. जिसे फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर हाथरस एसटीएएफ के सुपुर्द कर दिया है. अब वह सलाखों के पीछे है.