Breaking News: Mahakumbh में अव्यवस्था पर ABP News की खबर का बड़ा असर | Prayagraj | ABP News

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाकुंभ क्षेत्र में abp न्यूज़ संवाददाता से पुलिसकर्मियों ने की बदसलूकी...पीपा पुल नंबर 9 से रिपोर्टिंग के वक्त पुलिसकर्मियों ने दिया धक्का...संवाददाता विशाल पाण्डेय और कैमरामैन मेहरबान सिंह के साथ धक्कामुक्की...पीपा पुल बंद होने से हो रही दिक्कतों को कवर कर रहे थे विशाल... महाकुंभ में अव्यवस्था पर abp की खबर का बड़ा असर...महाकुंभ में बंद पड़े पीपा पुल को खोलने के आदेश...मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीपा पुल खोलने के आदेश दिए... महाकुंभ के लिए जैसी भीड़ प्रयागराज में जुट रही है...वैसी ही भीड़ वाराणसी में भी देखी जा रही है..जिसके बाद गंगा आरती के लिए अपील भी जारी करनी पड़ी है... उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचा. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति हर्ष कुमार की अध्यक्षता वाले इस आयोग में पूर्व पुलिस महानिदेशक वी.के. गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डी.के. सिंह शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया, “यह आयोग यहां संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है. हम दिन में घटनास्थल का भी दौरा कर सकते हैं.'महाकुंभ हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्य न्यायिक आयोग ने अपने गठन के अगले ही दिन से काम शुरू कर दिया. अधिकारी ने कहा, “आयोग को जांच करने के लिए एक महीने का समय मिला है, लेकिन यह तेजी से जांच कर करेगा.' पुलिस के मुताबिक, यह घटना इसलिए हुई क्योंकि भीड़ बैरिकेड को तोड़कर दूसरी तरफ घाट पर बैठे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. इस घटना में 30 लोगों की जान चली गयी जबकि 60 लोग घायल हुए थे.