Breaking News : Delhi Election में बड़ी घोषणाओं के साथ उतरेगी BJP | Arvind Kejriwal
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
02 Jan 2025 12:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पिछले 27 सालों से दिल्ली विधानसभा चुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस बार पार्टी बड़े स्तर पर चुनावी तैयारियों के साथ मैदान में उतरेगी। बीजेपी ने इस बार दिल्ली के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाओं और घोषणाओं के साथ अपनी रणनीति बनाई है। पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का भी एलान किया है और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी स्थिति साफ की है। बीजेपी का उद्देश्य इस बार दिल्ली में सत्ता हासिल करना है, और इसके लिए पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत किया है और प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। आगामी चुनावों में बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनौती पेश करने के लिए तैयार है।