Breaking News : Bharat Bandh के दौरान Bihar के Nalanda में जमकर चले ईंट पत्थर | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार में भारत बंद का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. यहां पर नेशनल हाइवे को ब्लॉक किया गया है, जबकि राजधानी पटना की सड़कों पर भी प्रदर्शनकारी उतर आए हैं. भारत बंद को आरजेडी और एलजेपी (आर) जैसे क्षेत्रीय दलों ने भी समर्थन दिया है. इस वजह से बिहार में सबसे ज्यादा प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. भारत बंद को लेकर बिहार शरीफ के खंदकपर बस स्टैंड के पास बंद समर्थक और स्थानीय लोगों के बीच पथराव हो गया. ईंट-पत्थर चलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. बंद समर्थक को लोगों ने खदेड़ा. बिहार थाना इलाके की घटना है.आरा में भीम आर्मी रेलवे ट्रैक पर उतरी और अप-डाउन दोनों लाइन को कुछ देर के लिए बाधित कर दिया. वहीं भाकपा माले ने सरदार पटेल बस स्टैंड के पास पटना-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर अपना विरोध जताया.