Breaking news : CM Nitish Kumar ने Sonia Gandhi से संपर्क साधा | Bihar Political Update | ABPLIVE
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार की राजनीति में अगले 48 घंटे में बड़े उलटफेर की संभावना है. जेडीयू बिना नाम लिए बीजेपी (BJP) पर हमलावर हो गई. वहीं, सूत्रों के हवाले से कहा गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से फोन पर बात की. इसके बाद कांग्रेस ने बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) को आज पटना (Patna) भेजने का फैसला ले लिया. इधर, दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस ने सभी विधायकों को आज शाम पटना में पहुंचने का फरमान जारी किया. जबकि, JDU ने अपने सांसदों और विधायकों की मंगलवार को बैठक बुलाई है. इसके अलावा, आरजेडी (RJD) ने भी कल अपने विधायकों की बैठक बुलाई है और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) अपने विधायक दल की मीटिंग करेगा. इन सब मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए बिहार में राजनीतिक फेरबदल की संभावना बनी हुई है.