Breaking News: CM Siddaramaiah की बढ़ीं मुश्किलें, मैसूरू के लोकायुक्त ने FIR दर्ज कराई | Muda Scam
MUDA Case: पीपुल्स कोर्ट ने मैसूर लोकायुक्त को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ MUDA मामले में कथित घोटाले का जांच करने का आदेश दिया था, जिससे बाद अब लोकायुक्त पुलिस ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. कोर्ट ने सीआरपीसी के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. इसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सिद्धारमैया का बचाव किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कानून अपना काम करेगा... MUDA के लोग जो चाहें वह कार्रवाई कर सकते हैं. यह आवश्यक नहीं है कि सरकार इसका जवाब दे, क्योंकि वह एक स्वायत्त निकाय है, वे कार्रवाई कर सकते हैं...अगर सिद्धरमैया ने व्यक्तिगत रूप से कोई अपराध किया है तो वह जिम्मेदार हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया... उनका(बीजेपी) मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को बदनाम करना है, यह उचित नहीं है, उनके(सिद्धारमैया) पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है..."