Breaking News : महाराष्ट्र में Devendra Fadnavis होंगे नए मुख्यमंत्री, बीजेपी ने लिया बड़ा फैसला
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBreaking News: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को नया मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है। बीजेपी ने इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लगा दी है। सूत्रों के अनुसार, फडणवीस को राज्य की बागडोर सौंपी जाएगी, जबकि शिंदे गुट और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद दिए जाएंगे। यह फैसला बीजेपी और महायुति के नेताओं की बैठक के बाद लिया गया। महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच, बीजेपी ने अपने मजबूत नेता फडणवीस पर भरोसा जताया है। यह निर्णय राज्य में राजनीतिक स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आगामी दिनों में मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, फडणवीस का नेतृत्व राज्य की विकास योजनाओं को तेज़ी से लागू करने में अहम साबित हो सकता है।