Breaking News: Jammu Kashmir के बट्टल सेक्टर में एनकाउंटर | ABP News
भारतीय सेना ने मंगलवार (23 जुलाई) तड़के जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. सेना के जवानों ने आतंकियों को देखने के बाद उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी, लेकिन तभी गोलीबारी शुरू हो गई. दहशतगर्दों के साथ भारी गोलीबारी के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गए. सेना के अधिकारियों ने बताया है कि फिलहाल बट्टल सेक्टर में ऑपरेशन जारी है. सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स (16 कॉर्प्स) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुठभेड़ को लेकर जानकारी दी है. एक्स पर एक पोस्ट में व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा, "अलर्ट सैनिकों ने 3.00 बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ करने वाले आतंकियों से गोलीबारी कर उनकी भारत में घुसने की कोशिश को नाकाम किया. भारी गोलीबारी के दौरान एक जांबाज जवान घायल हो गया. फिलहाल ऑपरेशन जारी है." मान जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से आए कुछ आतंकी जंगलों में छिपे हुए हैं