Breaking News : कानपुर टेस्ट के दौरान आपस में भिड़े बांग्लादेश और भारत के फैंस | IND VS BAN
ABP News: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है, इसी बीच दोनों टीमों के फैंस में झड़प की खबर आ रही है. भारत और बांग्लादेश की टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले के लिए आज यानी 27 सितंबर, शुक्रवार को आमने-सामने होंगी. चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीत हासिल कर चुकी है. अब कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जीत अपने नाम कर टीम इंडिया मेहमान बांग्लादेश को क्लीन स्वीर करना चाहेगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले इस मैदान पर आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में खेला गया था. अब टीम इंडिया एक बार फिर कानपुर में लौट रही है. कानपुर में खेले जाने वाले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन काफी बदली हुई नजर आ सकती है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी.