Breaking News : हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस आलाकमान ने लगाई फटकार | Congress
ABP News: Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के शहरी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आदेश के बाद बवाल मचा हुआ है. उन्होंने होटल, स्ट्रीट वैंडर्स और रेहड़ी फहड़ी वालों को प्रदेश में नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया था. हिमाचल प्रदेश में अब स्ट्रीट वेंडर्स को अपना नाम और पहचान पत्र लगाना पड़ सकता है. मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस संबंध में ऐलान किया है. इसको लेकर कांग्रेस के भीतर ही विवाद शुरू हो गया है. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य ने जो कहा है, वह इसलिए है ताकि वैध दुकानें और रेहड़ी-पटरी वाले बैठ सकें. हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने एक कमेटी बनाई है और सभी दल के लोग उस कमेटी में हैं. रेहड़ी-पटरी वालों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने और उन्हें नियमित करने के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे.