Breaking News: बाढ़-बारिश की स्थिति को लेकर गृह मंत्री Amit Shah कर रहे समीक्षा | ABP News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहने रविवार (23 जून) को दिल्ली में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंतरी सीआर पाटिल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. मानसून के आगमन के साथ देश के कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं. कुछ राज्यों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ भी आ जाती है. ऐसे में अभी से ही बाढ़ से निपटने का प्लान बन रहा है. जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के अलावा बैठक में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, गृह मंत्रालयों और विभागों के सचिव, जल संसाधन, नदी विकास और नदी संरक्षण के अधिकारी भी शामिल हुए. इसके अलावा पृथ्वी विज्ञान विभाग; पर्यावरण, जंगल और जलवायु परिवर्तन; सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के अधिकारी, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, एनडीएमए के सदस्य, एनडीआरएफ और आईएमडी के डायरेक्टर जनरल और संबंधित मंत्रालयों और विभागों के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया.