Breaking News : सूरत में दिवाली से पहले उधना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ | Diwali 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Oct 2024 01:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीवाली और छठ पूजा से पहले रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सूरत के उधना रेलवे स्टेशन की तस्वीरें इस स्थिति को बयां कर रही हैं, जहां हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए हैं। सुबह से ही यात्री ट्रेन के इंतजार में खड़े हैं, जिससे स्टेशन पर अव्यवस्था का माहौल बन गया है। इस भीड़ ने रेलवे की टेंशन बढ़ा दी है, जबकि त्योहारी सीजन में किए गए सभी इंतजाम इस भीड़ के सामने बौने नजर आ रहे हैं। यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए रेलवे को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और उनके अनुभव को बेहतर बनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।