Breaking News : Noida Omaxe Society Case में सपा ने UP Police पर उठाया सवाल | ABPLIVE
ABP News Bureau
Updated at:
08 Aug 2022 10:13 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांसद ने बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के गुंडों द्वारा ओमेक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में रविवार हुए हंगामे पर कहा कि " गुंडों की हिम्मत कैसे हुई अंदर आने की यह पुलिस व्यवस्था की कमी है. पुलिस का दशहत बना रहना चाहिए. इस मामले में जिम्मेदार लोगों को संस्पेंड करना चाहिए." नोएडा पुलिस को लेकर उन्होंने कहा कि "नोएडा पुलिस नाकाबिल है. वहीं सपा नेताओं ने भी इस बात पर भाजपा और सरकार को घेरा है.