Breaking News: ABP News पर अहंकार वाले बयान को लेकर Indresh Kumar ने दी सफाई | BJP-RSS Issues
आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने बुधवार (14 जून) को बीजेपी को अहंकारी बताते हुए जमकर निशाना साधा था. इस बीच एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान इंद्रेश कुमार बुधवार की रात को ही सफाई दी है. उन्होंने कहा, "देश तेज गति से दिन प्रतिदिन आगे जा रहा है. इस समय का सच ये है कि जिन्होंने राम का विरोध किया वो सत्त से बाहर हैं... जिन्होंने राम की भक्ति की वो सत्ता में हैं."जब इंद्रेश कुमार से यह पूछ गया कि उन्होंने अहंकार शब्द का इस्तेमाल किसके लिए किया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने कहा था कि 4 तारीख को नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं होंगे ये लिखकर देता हूं. इसी प्रकार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लिखकर देता हूं कि इतनी सीटें आएगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. इसे क्या कहना चाहिए. लोग समझ सकते हैं कि इसे कौन सी संज्ञा देनी चाहिए. जो सत्य है उसे मैंने अल्टीमेट बता दिया है. जिन्होंने राम का विरोध किया वो सत्ता से बाहर हैं और जो रामभक्त हैं वह सत्ता में हैं."