Breaking News: स्वास्थ्य भवन के सामने जूनियर डॉक्टरों ने दिया धरना | Kolkata Doctor Case | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: कोलकाता रेप-मर्डर पर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी...स्वास्थ्य भवन के सामने जूनियर डॉक्टरों का धरना... 2 दिन से जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों पर अड़े हैं. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना को लेकर पिछले 31 दिनों से जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रदर्शनकारी काम पर लौटने के लिए तैयार नहीं हैं. सोमवार (9 सितंबर, 2024) को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को काम पर वापस लौटने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि प्रदर्शन ड्यूटी की कीमत पर नहीं हो सकता. हालांकि, डॉक्टर अभी भी ड्यूटी पर नहीं लौटे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बात करने के लिए ईमेल भेजा, जिसे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने ठुकरा दिया और इसकी भाषा को अपमानजनक बताया है.