Breaking News : Porbandar Airport पर बहुत बड़ा हादसा, राहत-बचाव का कार्य जारी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
05 Jan 2025 02:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपोरबंदर हवाईअड्डे पर एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां भारतीय कोस्टगार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। हेलिकॉप्टर में सवार लोग कोस्टगार्ड के कर्मचारी थे और वे नियमित ऑपरेशन पर जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज जारी है। पोरबंदर एयरपोर्ट पर यह हादसा उस समय हुआ जब हेलिकॉप्टर सामान्य उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और अधिकारियों ने घटना की पूरी जानकारी जुटाने के लिए टीम भेजी है। यह हादसा स्थानीय प्रशासन के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है।