Breaking News: बांग्लादेश की जनता से Mamata Banerjee की अपील | Bangladesh Crisis | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश में भारी उबाल और बवाल के बीच सोमवार (पांच अगस्त, 2024) को तब तख्तापलट हो गया, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने न सिर्फ पद से इस्तीफा दे दिया बल्कि देश भी छोड़ दिया. बांग्लादेश के सेना प्रमुख का बड़ा बयान..'बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन होगा'..'24 से 48 घंटे में सरकार का गठन होगा'..'बांग्लादेश में शांति व्यवस्था कायम करेंगे'..'आंदोलनकारी सभी छात्रों की मांगें मानी जाएंगी'.. बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकर-उर-जमां ने सोमवार को पीसी के दौरान बताया कि पीएम शेख हसीना इस्तीफा दे चुकी हैं. अंतरिम सरकार देश चलाएगी. सेना देश में शांति बहाली कराएगी. ऐसे में हमारी अपील है कि नागरिक हिंसा न करें. हम पिछले कुछ हफ्तों में की गई हत्याओं की जांच करेंगे. इस बीच बांग्लादेश के हालात को लेकर ममता बनर्जी की अपील. पश्चिम बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील. सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की.