Breaking News : Manish Sisodia को Supreme Court से मिली जमानत | Delhi
Supreme Court Verdict On Manish Sisodia Bail: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को 17 महीने जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है.. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शुक्रवार (आठ अगस्त) को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को जमानत मिलने के बाद से पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक में खुशी लहर है. जमानत मिलने के तत्काल बाद उन्हें फिर से दिल्ली का डिप्टी सीएम बनाने को लेकर चर्चा सुर्खियों में है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आप नेता मनीष सिसोदिया के सचिवालय जाने पर रोक नहीं लगाई है. जबकि सीएम अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देते हुए उनके सचिवालय जाने पर रोक लगाई थी. यही वजह है कि उनका दोबारा डिप्टी सीएम बनने की संभावना जताई जा रही है. इस चर्चा को आम आदमी पार्टी राज्यसभा से सांसद स्वाति मालीवाल के बयान से भी बल मिला है.