Breaking News : BJP Press Conference कर AAP पर लगाए कई गंभीर आरोप | Freebies Controversy | ABPLIVE
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्रीबीज (Freebies)को लेकर आज यानी शनिवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जमकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार बीजेपी फ्रीबीज को लेकर अरविंद केजरीवाल की पार्टी को एक्सपोज कर चुकी है. इसके बाद भी झूठे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने लोगों को बरगलाने की कोशिश की है. राइट ऑफ, वेव ऑफ और कर्ज माफी इन सभी विषयों को लेकर आम आदमी पार्टी ने जनता को बरगलाने की कोशिश की है. उन्होंने आगे कहा कि जब पीएम मोदी ने रेवड़ी कल्चर के बारे में बताया था तो किसी भी राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं लिया गया था. दरअसल, ये मनीष सिसोदिया के लिए एंटीसिपेटरी बेल की तरह है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं मनीष सिसोदिया एक्साइज के घोटाले में लिप्त हैं.