Breaking News: 'मेरे बात का गलत अर्थ निकाला', सियासत गर्माने के बाद बोले Indresh Kumar | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBreaking News: 'मेरे बात का गलत अर्थ निकाला', सियासत गर्माने के बाद बोले Indresh Kumar |ABP News: अहंकार वाले बयान के बाद RSS के इंद्रेश कुमार की सफाई..abp न्यूज़ से बोले- जिनकी राम में आस्था वो सरकार में आए..राम का विरोध करने वाले सत्ता से बाहर गए..वहीं, इंद्रेश कुमार ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की...उन्होंने कहा कि तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है. सियासत गर्माने के बाद इंद्रेश कुमार का एक और बड़ा बयान! | BJP-RSS Issues | ABP News शुक्रवार शाम जारी बयान में इंद्रेश कुमार ने कहा, "ऐसा है देश का वातावरण इस समय में बहुत स्पष्ट है. जिन्होंने राम का विरोध किया वो सब सत्ता से बाहर हैं जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया, आज वो सत्ता में हैं.और तीसरी बार की सरकार श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन गई है. देश उनके नेतृत्व में दिन दुगनी रात चोगुनी तरक्की करेगा, ये विश्वास जन-जन में जागृत हुआ है और ये विश्वास फले-फूले इसकी शुभकामना करते हैं.