Breaking News: कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में आज देश भर में हड़ताल | ABP News
फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन यानी FORDA ने देशभर के अस्पतालों में मेडिकल सेवाओं की हड़ताल करने की घोषणा कर दी है, जो सोमवार (12 अगस्त) से शुरू होगी. फोर्डा ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर डॉक्टर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को सुनिश्चित नहीं किया गया तो सोमवार से अस्पताल की सेवाएं बंद कर दी जाएंगीदिल्ली में भी राम मनोहर लोहिया समेत कई अस्पतालों में मेडिकल सेवाएं प्रभावित होंगी, जिनमें ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर और वार्ड ड्यूटी शामिल हैं. हालांकि, फोर्डा के मुताबिक इमरजेंसी सेवा चलती रहेगी.FORDA की तरफ से रविवार (11 अगस्त) को मांगें बताते हुए हड़ताल के लिए लेटर जारी किया गया है, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई अस्पतालों ने इस हड़ताल का समर्थन करते हुए अस्पताल सेवाएं बंद करने के लिए कॉल लिया. दिल्ली के कई अस्पताल हैं जहां रेसिडेंट डॉक्टर्स की तरफ से अस्पताल सेवाएं बंद रहेंगी.