Breaking News : जंगलराज के सवाल पर Nitish Kumar पहली बार बोले | Bihar Political Update | ABPLIVE
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के मुद्दे को जमकर भुनाया था. ऐसे में बिहार के युवाओं में भी खूब उमीद जगी थी. हालांकि, उस समय वह सत्ता तक पहुंच नहीं सके थे लेकिन, अब जैसे ही वह बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हैं विपक्ष ने उन्हें और उनकी सरकार को 10 लाख नौकरियों को लेकर घेर लिया है. इतना ही नहीं अब नीतीश कुमार से भी इसे लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 10 लाख के वादे के बारे में पूछे जाने पर कहा "यह सही है, हम कोशिश कर रहे हैं और हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने जो कहा है वह सही है. इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे." नीतीश कुमार ने आगे कहा कि "हम चाहते हैं लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले. पहले भी जितने वादे थे वह सब पूरे किए गए. आगे भी बिहार की जनता के लिए काम किया जाएगा".