Breaking News : One Nation-One Election को लेकर आई चौंकाने वाली खबर
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
15 Dec 2024 11:26 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को इसे लोकसभा में पेश नहीं किया जाएगा। सरकार की योजना थी कि इस महत्वपूर्ण बिल को सोमवार को सदन में पेश किया जाए, लेकिन अब इसकी पेशी टल गई है। इस विधेयक का उद्देश्य देश में चुनावों के समय और प्रक्रिया को समन्वित करना है, ताकि हर पांच साल में एक साथ केंद्र और राज्यों के चुनाव हो सकें। हालांकि, इस पर विपक्षी दलों द्वारा विरोध व्यक्त किया जा रहा है, और कुछ कानूनी एवं संवैधानिक मुद्दों को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस संदर्भ में सरकार की ओर से अभी कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, जिससे स्थिति और भी अस्पष्ट हो गई है।