Breaking News : Vinesh Phogat के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा | PM Modi | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
08 Aug 2024 01:47 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेरिस ओलंपिक में भारत को विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद एक बड़ा झटका लगा था. अब उसके अगले ही दिन विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया, जिससे हर कोई स्तब्ध है. विनेश फोगाट के फैसले पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो चैंपियन है और रहेगी. बता दें कि पहली बार महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट से भारत को गोल्ड मेडल की आस थी. लेकिन, फाइनल मैच के दिन उनको ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस फैसले ने ना सिर्फ विनेश से मेडल छीना बल्कि विरोधियों को धूल चटाने वाली विनेश की हिम्मत भी तोड़ दी. 2001 से कुश्ती लड़ रही विनेश ने आखिरकार 2024 में खेल को अलविदा कह दिया.