Breaking News: Delhi Drugs Case में कई जगहों पर छापेमारी जारी | Delhi Police
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
11 Oct 2024 11:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi Drugs Case: दिल्ली ड्रग्स केस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच करेगी. केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने 7600 करोड़ रुपये ड्रग्स बरामदगी में PMLA के तहत मामला दर्ज किया. मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली एनसीआर और मुंबई में कई ठिकानों पर रेड की.
ED की टीम इस वक्त आरोपी और आरटीआई सेल कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन तुषार गोयल के वसंत विहार स्थित घर, उसके और उसकी पत्नी के राजौरी गार्डन स्थित घर, प्रेम नगर में आरोपी हिमांशु के घर, मुंबई में नालासोपारा में भारत कुमार के घर, इसके अलावा दिल्ली के झंडेवालान में तुषार बुक पब्लिकेशन और गुरुग्राम में ABN Buildtech प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर पर रेड कर रही है.