Breaking News: Greater Noida में बारिश का कहर ! बड़े हादसे में गई मांसूमों की जान | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां बारिश की बारिश की वजह से निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई, जिसमें 8 बच्चे दब गए और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों बच्चे स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए अपनी नानी के घर आए थे. इस बीच ये हादसा हो गया. इस हादसे में पांच बच्चे घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये हादसा ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में खोदना कलां गांव में हुआ. जहां रहने वाले सगीर के घर छुट्टियों में रिश्तेदारों के बच्चे भी आए हुए थे. लेकिन, शुक्रवार रात को सगीर के घर की निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर गई. जिसमें छह बच्चे आयशा (16 वर्ष), आहद (4 वर्ष), हुसैन पुत्र इकराम (5 वर्ष), आदिल पुत्र शेरखान (8 वर्ष), अलफिजा पुत्री मोइनुद्दीन (2 वर्ष), सोहना पुत्री रहीस (12 वर्ष), वासील पुत्र शेर खान (11 वर्ष), समीर पुत्र सगीर (15 वर्ष) दब गए.