Breaking News: यूपी BJP में बगावत नहीं थमी..बीजेपी MLC ने सीएम को लिखा खत..सुनिए क्या बोले ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
15 Jul 2024 09:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी बीजेपी में बगावत नहीं थमी..बीजेपी MLC ने सीएम को लिखा खत..शिक्षकों के डिजिटल हाजिरी पर सवाल उठाए..अधिकारियों की लूट का खत में जिक्र किया..गोरखपुर फैजाबाद क्षेत्र से MLC हैं देवेंद्र प्रताप..देवेंद्र प्रताप सिंह से abp न्यूज ने की बात..
Exclusive बातचीत में बीजेपी MLC बागी दिखे..केशव मौर्या के बयानों को जायज ठहराया..कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है-देवेंद्र..प्राथमिक शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ-देवेंद्र
अब बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी और प्राइमरी टीचरों की डिजिटल हाजिरी अनिवार्य करने पर उठाए सवाल..अधिकारियों की लूट और नौकरशाहों की साजिश का भी किया जिक्र..बड़ी बात यह की गोरखपुर फैजाबाद क्षेत्र से एमएलसी हैं देवेंद्र प्रताप सिंह