Breaking News : जामिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर गंभीर आरोप | Jamia Millia Islamia University
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
28 Oct 2024 09:26 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने दावा किया कि प्रोफेसर हिंदू धर्म के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रोफेसर ने कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप का जिक्र करते हुए कहा कि यह इसलिए हुआ क्योंकि उसने हिजाब नहीं पहन रखा था। इस गंभीर आरोप के बाद छात्रा ने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने विश्वविद्यालय में चर्चा का विषय बना दिया है और शिक्षा संस्थानों में ऐसे विवादास्पद बयानों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की आवश्यकता को उजागर किया है।