Breaking News: दिल्ली की ओर बढ़ा Sheikh Hasina का विमान- सूत्र | Bangladesh Protest Update | ABP NEWS
बांग्लादेश के सेना प्रमुख का बड़ा बयान..'बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन होगा'..'24 से 48 घंटे में सरकार का गठन होगा'..'बांग्लादेश में शांति व्यवस्था कायम करेंगे'..'आंदोलनकारी सभी छात्रों की मांगें मानी जाएंगी'.. बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकर-उर-जमां ने सोमवार को पीसी के दौरान बताया कि पीएम शेख हसीना इस्तीफा दे चुकी हैं. अंतरिम सरकार देश चलाएगी. सेना देश में शांति बहाली कराएगी. ऐसे में हमारी अपील है कि नागरिक हिंसा न करें. हम पिछले कुछ हफ्तों में की गई हत्याओं की जांच करेंगे. शेख हसीना दोपहर ढाई बजे के आस-पास बांग्लादेश छोड़कर भागी हैं. उनके वहां से निकलने के बाद ढाका स्थित पीएम आवास में प्रदर्शनकारी घुस गए और वे वहां हड़कंप मचाने लगे. उपद्रव से जुड़े जो फोटो और वीडियो सामने आए, उनमें प्रदर्शनकारी कॉफी मशीन, गमले, फर्नीचर और दूसरे महंगे सामान लेकर जाते हुए दिखे.