Breaking News: सुनिल सिंह की MLC सदस्यता खतरे में | Bihar Politics | RJD | JDU| ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Jul 2024 08:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBreaking News: सुनिल सिंह की MLC सदस्यता खतरे में. सुनील सिंह ने कहा कि इस विषय पर अभी कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन षड्यंत्रकारी एक महीना से इस पर मेहनत कर रहे थे. गरीबों की आवाज सदन में नहीं उठे, किसानों की आवाज नहीं उठे, अल्पसंख्यकों की आवाज सदन में ना उठाया जाए इसलिए ये षड़यंत्र किया गया है जो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है इस पर कल चर्चा होगी. कल हम व्यापक रूप से इस पर बात करेंगे. प्रतिवेदन का अध्ययन करेंगे फिर बात होगी.आगे आरजेडी एमएलसी ने सीएम नीतीश कुमार को बड़ा प्रतिशोधी बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सिर्फ सम्राट चौधरी की पगड़ी नहीं उतरवाई बल्कि उनका मुंडन भी करवा दिया.