Breaking News : Sambhal में 46 साल बाद मिला मंदिर, 1978 से बंद था ताला
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSambhal News: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में एक मंदिर फिर से खोला गया है. नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है पुराने में मंदिर में पुलिस नजर आ रही है. पुलिस इस बंद पड़े मंदिर को खोल रही है. 1978 के बाद से बंद पुराने मंदिर को पुलिस द्वारा खोला गया है. बताया जा रहा है कि यहां कभी पहले एक पुजारी रहते थे, वह दहशत के मारे मंदिर और मोहल्ला छोड़कर चले गए थे. पुजारी के अनुसार, किसी की इस पूजा में पाठ और आरती करने की हिम्मत नहीं होती थी. दहशत की वजह से मंदिर के पुजारी बराबर में बना अपना मकान बेचकर और मंदिर में ताला डालकर छोड़कर चले गए थे. मंदिर के पास बना कुआं भी दूसरे समुदाय ने बंद कर पाट दिया था. हिंदू आबादी थोड़ी होने की वजह से सभी लोग यहां से पलायन कर चले गए थे. अब शनिवार को बिजली चेकिंग के दौरान प्रशासन की नजर मंदिर पर पड़ी तो पुजारी को बुलाया और मंदिर की जांच पड़ताल कर ताला खोला गया. पुलिस के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर की साफ सफाई की. यहां भगवान शिव जी का शिवलिंग और हनुमान की मूर्ति मौजूद थी.