Breaking News : चीनी मिसाइलों के टारगेट से दुनिया में मचा हड़कंप | China Taiwan Conflict | ABPLIVE
चीन ने युद्धाभ्यास में कई मिसाइलें दागीं. चीनी मिसाइलें ताइवान के अलावा जापान के इलाके में भी गिरीं, इससे दुनिया में हड़कंप मच गया है. अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की ताइवान (Taiwan) यात्रा पर खिसियाहट के बहाने चीन (China) अपने कई लक्ष्य साध रहा है. चीन अब तक का अपना सबसे भीषण युद्धाभ्यास (PLA War Drill) कर रहा है. इसी के चलते उसने एक के बाद एक कई मिसाइलें (Chinese Missiles) दागीं जो ताइवान के अलावा जापान (Japan) के इलाके में गिरीं. कहीं इस युद्धाभ्यास के जरिये चीन ने जंग तो नहीं छेड़ रहा है? चीन के मिसाइल हमले पर ताइवान और जापान दोनों की प्रतिक्रिया आई है. ताइवान ने एक बार फिर दोहराया है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा और जापान ने कहा है कि वह चीनी हिमाकत पर निगरानी कर रहा है. चीनी मिसाइल हमले को लेकर ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने कहा, ''ताइवान संघर्ष को नहीं बढ़ाएगा लेकिन हम अपनी संप्रभुता, अपनी सुरक्षा और अपने लोकतंत्र की दृढ़ता से रक्षा करेंगे.'' वहीं, आत्मरक्षा के मद्देनजर ताइवान ने राजधानी ताइपे की सड़कों पर टैंक उतार दिए हैं.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

