(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Breaking News : Delhi के शाही ईदगाह में रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगने का काम रुका | DDA
Delhi News: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में शाही ईदगाह के पास डीडीए की जमीन पर रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मूर्ति लगाने का काम फिलहाल रोक दिया गया है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी देशभक्तों का अपमान कर रही है. रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा हटाकर देशद्रोह किया जा रहा है. संजय सिंह ने दावा किया कि मूर्ति RSS के दफ्तर से मात्र 2 सौ मीटर दूर है, इसलिए यहां से हटाया जा रहा है. BJP और RSS ने इसका खंडन किया है. मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वहां लक्ष्मीबाई की नहीं तो क्या औरंगजेब की मूर्ति लगेगी. दिल्ली के सदर बाजार इलाके में शाही ईदगाह के पास डीडीए के जमीन पर लगाई जा रही रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार विवाद जारी है.