Breaking News: TMC ने Manifesto में किया वादा, CAA हटाएंगे..NRC-UCC भी नहीं करेंगे लागू !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Apr 2024 12:21 PM (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का घोषणा-पत्र बुधवार (17 अप्रैल, 2024) को आया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने इसके तहत 10 शपथ ली हैं. मैनिफेस्टो में सीएए को पलटने, एनआरसी को रोकने और यूसीसी को पूरे देश में न लागू होने देने का वादा किया गया है.