Breaking News: Kisan Andolan को लेकर केंद्र पर बरसे उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankar
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
04 Dec 2024 10:10 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV के अनुसार, आज फिर नोएडा से किसानों ने दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया है। यह प्रदर्शन दलित प्रेरणा स्थल से किसानों को जबरन हटाए जाने के खिलाफ हो रहा है, जिससे किसानों में आक्रोश फैल गया है। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने भी इस विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया है। उनका कहना है कि किसानों के साथ इस तरह का बर्ताव पूरी तरह से गलत है और वे अपनी मांगों के लिए सड़क पर उतरे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, उनका संघर्ष जारी रहेगा। दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए प्रयास किए हैं।