Breaking : नितिन गडकरी को धमकी मामले में बहुत बड़ा खुलासा | Nitin Gadkari Threat Call
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNitin Gadkari Threat Call: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकी दी जा रही थी. जानकारी के मुताबिक कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर जयेश पुजारी है, जो बेलगांव के जेल में कैद है. उसने जेल के अंदर गैर कानूनी तरीके से फोन का इस्तेमाल करके गडकरी के कार्यालय में फोन कर धमकी दी थी.
जानकारी के मुताबिक साल 2016 में जेल तोड़कर जयेश एक बार भाग गया था. इसके पहले भी जेल के भीतर से कई बड़े अधिकारी और दूसरे लोगों को वो धमकी दे चुका है.
इस ऐंगल से भी हो रही है जांच
पुलिस अब पूरे मामले की जांच करके पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी के पीछे क्या केवल जयेश पूजारी अकेला है या इसके पीछे कोई अंडरवर्ल्ड का बड़ा गैंगस्टर भी है. आगे की जांच के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम तुरंत बेलगांव के लिए रवाना कर दी गई है.
मामला क्या है?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक व्यक्ति खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताकर धमकी भरे 'कॉल' करने और 100 करोड़ रुपये की मांग करने के बाद शनिवार को उनके आवास और कार्यालय में की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.