Breaking: लोकसभा स्पीकर की चर्चा के बीच पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे ओम बिरला | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार (24 जून, 2024) को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. सोमवार को अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, दादरा नागर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली. बचे हुए सांसद मंगलवार (25 जून, 2024) को शपथ ग्रहण करेंगे. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन भी आज भरा जाएगा.सरकार के खिलाफ की नारेबाजीलोकसभा में सोमवार को सदस्यता की शपथ लेते समय कांग्रेस के कई सांसदों ने अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल पार्टियों के सांसदों ने भी मार्च निकाला. इस दौरान भी नेताओं ने संविधान की प्रति हाथ में ली हुई थी. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ('इंडिया') के कई घटक दलों के नेता सोमवार को संविधान की प्रति लेकर सदन में पहुंचे थे.