Breaking : मुक्तिधाम से सीधे राजभवन के लिए रवाना हुए PM Modi, जानिए क्या है आगे का प्लान
Heeraben Dies At 100: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. पीएम मोदी ने अपने बड़े भाई के साथ मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी है. अंतिम संस्कार की प्रतिक्रिया पूरे विधि-विधान से हुई है. सनातन धर्म के अनुसार सारे विधि-विधान बेहद सादा तरीके से किए गए. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. मां हीराबेन के 6 बच्चे हैं. उनको प्रधानमंत्री मोदी से ख़ास लगाव था. भले ही मां-बेटे एक दूसरे से दूर रहा करते थे लेकिन उन दोनों के दिल में दूरी कभी नहीं देखी गई है. प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां हीराबेन को अपना गुरु मानते हैं. कुछ दिन साथ रहने आई थीं हीराबेन काफी लोगों के मन में यह विचार आता है कि प्रधानमंत्री की मां आखिर कभी किसी सार्वजनिक कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिखाई दी. या फिर उनके दिल्ली आवास में साथ क्यों नहीं रहती हैं. इसका जवाब प्रधानमंत्री ने खुद एक इंटरव्यू में दिया था. पीएम मोदी ने कहा था कि जब वे प्रधानमंत्री बनकर घर से निकले थे तो उनका भी मन था कि वे अपनी मां और पूरे परिवार के साथ रहे.