Breaking: कन्याकुमारी में साधना पर पीएम मोदी का लेख, '25 साल राष्ट्र के लिए समर्पित करें'| ABP News
Breaking: कन्याकुमारी में साधना पर पीएम मोदी का लेख, '25 साल राष्ट्र के लिए समर्पित करें'| ABP News ABP News: लोकसभा चुनाव के कल आने वाले नतीजों का काउंटडाउन जारी है..लोकसभा चुनाव के ज्यादा एग्जिट पोल ने फिर एक बार मोदी सरकार की भविष्यवाणी कर दी है. एग्जिट पोल की मानें तो भारत में तीसरी बार मोदी सरकार की पूरी संभावना है...इस बीच पीएम मोदी .. ने 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में बिताए। पीएम मोदी दिल्ली लौटते वक्त एक लेख पत्र लिखा जिसे उन्होंने लोगों के साथ साझा किया है। अपने विचार बताते हुए कहा की कैसे उन्होंने बिना कुछ खाए 45 घंटे का अपना ध्यान संकल्प पूरा किया।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

