Breaking: लालू की भविष्यवाणी पर संजय राउत का बड़ा बयान, 'ज्यादा दिन नहीं चलेगी मोदी सरकार' | ABP News
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने हाल ही में दावा किया कि केंद्र की एनडीए सरकार अगस्त में गिर जाएगी. इस पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउतके बयान आया है. संजय राउत न ने कहा, ''लालू प्रसाद ने जो कहा उसका हम समर्थन करते है ये सरकार बहुत ज्यादा दिन नहीं चलेगी.''आरजेडी के स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद ने कहा कि एनडीए की सरकार अगस्त में गिर जाएगी क्योंकि यह बैसिाखियों के सहारे बनी है. लालू ने बिहार में भी मध्यावधि चुनाव होने का दावा किया है. उधर, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए में सीट शेयरिंग को लेकर राउत ने कहा, 'इंडिया गठबंधन की बैठक कल हो गई है. महाराष्ट्र को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है. कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-एसपी तीनों एक साथ चुनाव लड़ेंगे, सीट शेयरिंग का कोई मुद्दा नहीं है."