दिल्ली में नवरात्र के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर सियासी विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को मीट की दुकानों को बंद करने की इतनी ही हिम्मत है, तो वह KFC जैसे बड़े फास्ट फूड स्टोरों को बंद करने की चुनौती दें। संजय सिंह ने इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि यह धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश है और उन्होंने इस मामले में राजनीति करने वालों को आड़े हाथों लिया।संजय सिंह का कहना था कि मीट की दुकानों को बंद करने के बजाय, हमे समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है, और ऐसे मुद्दे राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। इस बयान ने मीट दुकान विवाद को और तूल दे दिया है, और अब यह मुद्दा दिल्ली की राजनीति में एक नई बहस का कारण बन चुका है।
Breaking: मीट दुकान विवाद पर Sanjay Singh -'हिम्मत है तो KFC के स्टोर बंद करें'
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
27 Mar 2025 11:48 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App