Breaking: पीएम मोदी के रूस दौरे का आज दूसरा दिन, आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे मुलाकात
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
23 Oct 2024 09:31 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूस के कजान में 16वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें आज प्रधानमंत्री मोदी मुख्य बैठक में शामिल होंगे। इस मौके पर उनकी चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से भी मुलाकात होगी, जिसका विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत में क्षेत्र में स्थिरता और शांति बहाली के लिए भारत का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने अगले साल भारत-रूस के वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारी की बात भी की। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को भारत आने का निमंत्रण भी दिया, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है। यह बैठक वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।