Breaking: चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24X7 जल आपूर्ति परियोजना की शुरुआत की | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहने दीजिए 2029 में फिर एनडीए की ही सरकार आएगी. विपक्ष के जो लोग कहते हैं कि 5 साल सरकार ने नहीं चलेगी, उनसे मैं कह देना चाहता हूं कि मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी. वहीं गृहमंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरा को लेकर पुलिस ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी आशीष गजनवी को हिरासत में लिया था.गजनवी का कहना है कि सुबह 6:30 बजे पुलिस उनके घर पहुंची और साथ चलने को कहा, लेकिन वह नहीं गए. इसके बाद पुलिस उनके घर पर ही बैठ गई और उन्हें घर से बाहर निकलने से रोक दिया. दरअसल, गजनवी और उनकी टीम समय-समय पर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं.