Bribes for Vote: रिश्वत लेकर सदन में वोट या भाषण देने वाले सांसदों-विधायकों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
04 Mar 2024 01:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिश्वत लेकर सदन में वोट या भाषण देने वाले सांसदों-विधायकों को मुकदमे से छूट नहीं मिल सकती। यह विशेषाधिकार के तहत नहीं आता। SC ने 1998 का नरसिंह राव फैसला पलटा। कहा- इस फर्क नहीं पड़ता कि घूस लेने वाले ने घूस देने वाले के मुताबिक वोट दिया या नहीं