Budget 2024: Personal Income Tax पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला | ABP News
Budget 2024 Live Updates: बजट में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान - काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा. - बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है. - नालंदा में पर्यटन का विकास - बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण - बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में मंगलवार (23 जुलाई) को आम बजट पेश कर रही हैं. मोदी 3.0 सरकार का यह पहला आम बजट है. इसी के सात निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रच दिया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 6 बार बजट पेश किया था. सीतारमण 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था. तब से सीतारमण ने इस साल फरवरी में एक अंतरिम सहित लगातार छह बजट पेश किए हैं. वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट उनका लगातार सातवां बजट है.