(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget 2024 : देश के युवाओं को बजट से कितना फायदा? आलोक शर्मा ने बजट पर उठाए गंभीर सवाल
Budget 2024 News: बिहार में कल से इस बात को लेकर हंगामा मचा हुआ था कि केंद्र सरकार ने बिहार को स्पेशल पैकेज देने से मना कर दिया है...आज बिहार विधानसभा में इसको लेकर हंगामा भी हुआ लेकिन जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अपना 7वां बजट भाषण शुरू किया, उसके कुछ ही देर बाद पता लग गया कि बिहार और आंध्र प्रदेश पर बजट का विशेष ध्यान है...इस बजट में बिहार के लिए 3 एक्सप्रेसवे और हाइवे प्रोजेक्ट का एलान किया गया है जिन पर 26 हज़ार करोड़ रुपये खर्च होंगे...इसके अलावा भागलपुर में पावर प्रोजेक्ट पर 21 हज़ार करोड़ रुपये खर्च होंगे...साथ ही बिहार की सबसे बड़ी समस्या यानी बाढ़ से निपटने के लिए 11,500 करोड़ रुपये की बात कही गई है...इसके अलावा एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर गया में मंदिर प्रोजेक्ट और नालंदा-राजगीर के विकास के लिए योजनाओं का ज़िक्र भी किया गया है...